1,350 रुपये बोरी की दर से मिलती रहेगी खाद
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस विशेष पैकेज को एक जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक की अवधि के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें डीएपी पर 3,500 रुपये प्रति टन की दर से सब्सिडी देने का प्रावधान है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि किसानों को 1,350 रुपये प्रति बोरी की दर से डीएपी खाद मिलती रहेगी। इस पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ केंद्र सरकार वहन करेगी। भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण डीएपी की वैश्विक बाजार कीमतें अस्थिर हैं।
केंद्र सरकार खाद निर्माताओं/ आयातकों के जरिये किसानों को सब्सिडी मूल्य पर 28 तरह के पीएंडके खाद मुहैया कराती है। इन उर्वरकों पर सब्सिडी का निर्धारण एनबीएस योजना के तहत होता है। यह एक अप्रैल, 2010 से प्रभावी है। मोदी सरकार ने 2014-24 की अवधि के दौरान कुल 11.9 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दी है। यह 2004-14 की अवधि के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी से दोगुनी से भी ज्यादा है।
इस अलावा दो फसल बीमा योजनाओं को वर्ष 2025-26 तक एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इनमें पीएमएफबीवाई और आरडब्ल्यूबीसीआईएस शामिल हैं। इसके साथ ही प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए 824.77 करोड़ रुपये का एक अलग फंड भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस) को 15वें वित्त आयोग की अवधि के अनुरूप विस्तारित करने के लिए बढ़ा दिया गया है।
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि योजनाओं को किसानों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए पीएमएफबीवाई और आरडब्ल्यूबीसीआईएस के लिए आवंटन बढ़ाया गया है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन और सरकार उन्हें क्यों नहीं समझा पा रही है, इस बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा, ‘अगर आप हरियाणा चुनाव के दौरान घूमे होते तो किसानों ने ‘आंदोलन’ बनाम वास्तविक कल्याण बनाम ‘किसानों के लिए अच्छा’ पर बहुत बढ़िया प्रतिक्रिया दी थी, आप खुद देख सकते थे।’
पीएमएफबीवाई और आरडब्ल्यूबीसीआई के लिए कुल खर्च वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए 69,515.71 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है। यह 2020-21 से 2024-25 के लिए 66,550 करोड़ रुपये से अधिक है। पीएमएफबीवाई और आरडब्ल्यूबीसीआईएस अप्रत्याशित घटनाओं के कारण फसल के नुकसान से प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।
पीएमएफबीवाई उपज जोखिम के आधार पर फसल के नुकसान को कवर करता है, जबकि आरडब्ल्यूबीसीआईएस मौसम संबंधी जोखिमों पर फोकस करता है।
मोदी ने कह दी मन की बात
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि नए साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक के बाद एक पोस्ट में यह भी कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है। हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है। इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी।’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमें अपने सभी किसान बहनों और भाइयों पर गर्व है जो हमारे राष्ट्र का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 2025 का पहला, मंत्रिमंडल का फैसला हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए समर्पित है। मुझे खुशी है कि इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।’