
आशीष शेलार
– फोटो : ANI
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मोहसिन नकवी के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एशिया कप में भारत की खिताबी जीत के बाद जिस तरह ट्रॉफी विवाद हुआ उससे बीसीसीआई नाराज है और वह आईसीसी से नकवी की शिकायत करेगा। इस बीच, मंगलवार को एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हुई जिसमें ट्रॉफी विवाद का मुद्दा छाया रहा।
