• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mohsin Naqvi To Be Honoured With Gold Medal By Ppp For Asia Cup 2025 Controversy Media Reports – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 5, 2025



पाकिस्तान में क्रिकेट और राजनीति का मिश्रण इस समय एक बार फिर सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 विवाद और ट्रॉफी विवाद के बाद मोहसिन नकवी को पाकिस्तान सरकार द्वारा ‘शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें आईसीसी को गीदड़भभकी देने और भारतीय टीम की ट्रॉफी चोरी कर होटल ले जाने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। ऐसा करके पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी खिल्ली उड़वाई है।

loader

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सम्मान समारोह कराची में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अभी तक समारोह की तारीख तय नहीं हुई है।




Mohsin Naqvi to be Honoured with Gold Medal by PPP for Asia Cup 2025 Controversy Media Reports

सैकिया-भारतीय टीम-नकवी
– फोटो : ANI/PTI/BCCI


ट्रॉफी विवाद की पूरी कहानी

एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी और विजेताओं के मेडल अपने होटल रूम में ले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में ये ट्रॉफी और मेडल यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंपे गए, लेकिन अभी तक भारत को इन्हें कब और कैसे सौंपा जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली।


Mohsin Naqvi to be Honoured with Gold Medal by PPP for Asia Cup 2025 Controversy Media Reports

पायक्रॉफ्ट, नकवी और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह
– फोटो : ANI/Twitter


आईसीसी को गीदड़भभकी दी

इससे पहले नकवी एसीसी चेयरमैन के पद को भूलकर पूरे एशिया कप में पीसीबी चेयरमैन के रोल में नजर आए थे। निष्पक्ष रहने की जगह वह अपने मुल्क की पैरवी करते दिखे थे। इस दौरान उन्होंने आईसीसी को गीदड़भभकी भी दी थी, लेकिन उन्हें और पीसीबी को मुंह की खानी पड़ी थी। नकवी ने क्रिकेट और राजनीति को अलग अलग रखने की बात कही और खुद वही करते दिखे थे।


Mohsin Naqvi to be Honoured with Gold Medal by PPP for Asia Cup 2025 Controversy Media Reports

भारतीय टीम की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी
– फोटो : ANI


क्रिकेट जगत ने की आलोचना

भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय ने नकवी के कदम की कड़ी आलोचना की थी। कई क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस ने इसे राजनीतिक हस्तक्षेप और खेल के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया। लेकिन पाकिस्तान में इस बेशर्मी भरे कदम को राष्ट्रीय गौरव के रूप में देखा जा रहा है। सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने बेतुका बयान देते हुए पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट ‘द नेशन’ को कहा, ‘नकवी के इस कदम ने उस समय राष्ट्रीय गौरव को बहाल किया, जब भारत के साथ राजनीतिक और खेल संबंध बहुत तनावपूर्ण थे।’


Mohsin Naqvi to be Honoured with Gold Medal by PPP for Asia Cup 2025 Controversy Media Reports

नकवी, इमरान और मुनीर
– फोटो : ANI


नकवी अभी भी बेशर्मी पर अड़े

इस पूरे विवाद के बाद एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने हालांकि, बीसीसीआई से माफी मांगी है, लेकिन नकवी अपनी बेशर्मी पर अड़े हैं। भारतीय टीम अभी भी ट्रॉफी और मेडल का इंतजार कर रही है। सोशल मीडिया पर नकवी ने साफ किया कि उन्हें बीसीसीआई से माफी मांगने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘मैंने बीसीसीआई के प्रति कुछ गलत नहीं किया, और न कभी माफी मांगूंगा, न कभी मांगूंगा।’ इसके अलावा नकवी ने भारत की टीम को सलाह दी कि वे सीधे दुबई में एसीसी ऑफिस आकर ट्रॉफी प्राप्त करें। इन सभी विवादों के बाद नकवी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।


By admin