• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mother And Two Sons Died Due To Electric Shock In Jhansi Bangra – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 10, 2025


loader


यूपी के झांसी स्थित बंगरा में सोमवार को एक बड़ी घटना हो गई है। बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 




Trending Videos

Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

2 of 4

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन
– फोटो : अमर उजाला


खेत में लगा रहे थे तीनों पानी

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई है। हर कंवर पत्नी स्व. धर्म दास कुशवाहा निवासी ग्राम बंगरा उम्र करीब 65 वर्ष अपने पुत्र काशीराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष और नरेंद्र कुशवाहा उम्र 32 वर्ष के साथ बंगरा स्थित अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगा रही थीं कि तभी अचानक बिजली का करंट लगने से तीनों लोगों की मृत्यु हो गई।


Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

3 of 4

गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला


जांच में जुटी पुलिस

खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरफ से तीनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है। जांच में जो दोषी निकलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है। 


Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

4 of 4

शवों को अस्पताल ले जाते कर्मी
– फोटो : अमर उजाला


गांव में छाया मातम

हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि हर कंवर, काशीराम और नरेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। हर किसी की आंखों में गम के आंसू हैं। सबकी जुबान पर बस यहीं बात, हे भगवान ये क्या हो गया। 


By admin