• Wed. Apr 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी कीमत

Byadmin

Apr 29, 2025


Mother Dairy Price Hike मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट लागत की आंशिक भरपाई के लिए बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। पढ़ें दिल्ली-NCR में दूध की कीमत बढ़कर कितनी होगी।

पीटीआई, नई दिल्ली। मदर डेयरी ने दूध के दाम (Mother Dairy Price Hike) में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। 

  • दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (थोक में बिकने वाला) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
  • फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी।
  • टोंड दूध (पैकेट) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी गई है।
  • डबल टोंड दूध (पैकेट) की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर होगी।
  • गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

कंपनी ने क्यों बढ़ाया दाम?

मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट लागत की आंशिक भरपाई के लिए बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मूल्य संशोधन 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में प्रभावी होगा।
मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, “खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि को संबोधित करने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है।”

अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण है। मदर डेयरी अपने स्वयं के आउटलेट, सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है।
उन्होंने कहा, “हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” अधिकारी ने कहा कि यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक रूप से ही प्रतिनिधित्व करता है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है।

यह भी पढ़ेंलो जी… 12 लाख का दूध लूटकर ले गए लोग, टैंकर पलटने के बाद फंसा ड्राइवर चिल्लाता रह गया; किसी ने एक ना सुनी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin