• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

MP News,एमपी में 10 साल से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, डीजीपी कर रहे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी – policemen in mp posted at one place for 10 years will transfer dgp kailash makwana preparing major administrative surgery

Byadmin

Feb 21, 2025


भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी और जवान एक ही जिले में कई वर्षों से जमे हुए हैं। वे करीब 10 वर्षों से मलाईदार पदों में काबिज हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश पुलिस की साख पर बट्टा लग रहा है। कुछ दिनों पहले पदस्थ हुए पुलिस महानिदेशक डीजीपी कैलाश मकवाणा इस हरकत को बदलने में जुटे हैं। अब उन्होंने तय कर लिया है कि प्रदेश में एक ही जिले में 10 साल तक अलग-अलग पदों पर पोस्टिंग पूरी कर चुके अफसरों को हटाया जाए।
इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस इकाइयों से डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर्स की जानकारी मंगाई है। जानकारी में एक ही जिले में अलग-अलग पदों पर पोस्टिंग का ब्योरा भी मंगाया गया है। पीएचक्यू द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार- डीजीपी के पास यह जानकारी सामने आई है कि कई पुलिस अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ हैं। ऐसे में कई बार अफसरों की निष्पक्ष कार्रवाई पर सवाल खड़े होते रहते हैं।

सात दिन में जानकारी देने की कही बात

इसी कारण के चलते पुलिस इकाइयों के अधिकारी अपने क्षेत्र और जिले में पदस्थ ऐसे डीएसपी, निरीक्षक और उप निरीक्षक की सूची तैयार कराएंगे। यह जानकारी सात दिन में भेजने के लिए कहा गया है। पीएचक्यू ने डीजी लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, जोनल एडीजी और आईजी, पुलिस आयुक्त भोपाल, इंदौर के साथ ही डायरेक्टर जेएनपीए सागर, एआईजी प्रशासन, सेनानी आरएपीटीसी, सीनियर एसपी रेडियो, दूरसंचार संगठन, सभी रेल, पीटीएस, पीटीसी एसपी से जानकारी मांगी है।

इनसे भी मांगी गई जानकारी

पीएचक्यू की अपराध अनुसंधान विंग, सामान्य विशेष शाखा, अजाक, महिला सुरक्षा शाखा, पीटीआरआई, एसटीएफ, एटीएस, एससीआरबी, साइबर सेल, नारकोटिक्स, रेडियो, शिकायत शाखा के जिम्मेदार अधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी देने के लिए कहा गया है।

ईमानदार छवि के माने जाते हैं मकवाणा

बताते चलें कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाणा की गिनती बेहद इमानदार अफसरों में होती है। वे 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया बनाए गए थे। दिसंबर 2025 में रिटायर होने वाले मकवाणा मध्यप्रदेश पुलिस की छवि को बेदाग बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

By admin