• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mp News:सिवनी में ट्रेनर विमान 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर क्रैश, पायलट और सह-पायलट घायल – Mp News: Trainer Aircraft Crashes In Seoni After Hitting 33 Kv High Voltage Line, Pilot And Passenger Injured

Byadmin

Dec 8, 2025


मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम एक ट्रेनर विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराने के बाद खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट और विमान में सवार दूसरा पायलट घायल हो गया। दोनों को तत्काल बचाया गया और उनका इलाज चल रहा है।

 

हादसा अमागांव के पास सुक्तारा एयरस्ट्रिप से दो किलोमीटर दूर हुआ

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना शाम 6 बजकर 25 मिनट पर अमागांव के खेतों में हुई। यह स्थान सिवनी-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुक्तारा एयरस्ट्रिप से लगभग दो किलोमीटर दूर है। विमान रेडवर्ड एविएशन कंपनी का था जो प्रशिक्षण उड़ान पर था।

 

पायलट अजित चव्डा सहित दोनों यात्री खतरे से बाहर

अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार पायलट अजित चव्डा और दूसरा पायलट घायल हो गए। बिजली कंपनी के कर्मचारियों, ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर दोनों को तुरंत रेस्क्यू किया। घायलों को बारापाठर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 

‘लैंडिंग के दौरान नीचे का हिस्सा बिजली लाइन से टकराया’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान रनवे पर लैंडिंग कर रहा था तभी उसका निचला हिस्सा बादलपार सबस्टेशन की 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली लाइन टूट गई और विमान जमीन पर जा गिरा।

यह भी पढ़ें- MP: राज्यमंत्री का भाई 46 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, खपाने जा रहे थे तस्करी की खेप; कांग्रेस ने मांगा जवाब

 

पावर लाइन ट्रिप होने से बड़ा हादसा टला

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान लाइन से टकराया, बिजली लाइन तुरंत ट्रिप हो गई जिससे करंट का प्रवाह रुक गया। इस कारण विमान में आग नहीं लगी और बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

 

जांच के आदेश, विमानन नियामक को सूचना

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को घटना की जानकारी दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल विमान के मलबे को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

By admin