• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Mp News Baba Bageshwar Reacts To Tauqeer Raza Delhi Visit Calls For Hindu Unity – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:तौकीर रजा की दिल्ली यात्रा पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले

Byadmin

Nov 12, 2024


Bageshwar Baba: बागेश्वर सरकार की गिरफ्तारी के लिए तौकीर रजा सहित लाखों मुस्लिम सुमदाय के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसपर बाबा बागेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जायेगा, तब तक हिंदुओं को जगाएंगे।

MP News Baba Bageshwar Reacts to Tauqeer Raza Delhi Visit Calls for Hindu Unity

बागेश्वर बाबा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



बागेश्वर धाम सरकार 10 दिन की कथा और दिव्य दरबार की यात्रा के बाद वापस आज सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर उन्होंने मंगलवार का पेशी दरबार के पहले दिव्य दरबार लगाया। वहींं, आने वाले दिनों में होने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भारत के प्रधानमंत्री के साथ हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने भक्तों के पर्चे भी बनाए।

इस दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा को तोड़ने के लिये और हिंदुओं को लड़वाने के लिय वो लोग जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, विद्रोह कर रहे हैं। इसीलिए हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। आप सभी को हनुमान जी बनना है और जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जायेगा तब तक हिंदुओं को जगाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब बारी आ गई है, क्योंकि धर्म विरोधी ताकतें लगातार लगी हुई है। अभी मुसलमानों के बहुत बड़े धर्म गुरु तौकीर रजा ने घोषणा की है कि बागेश्वर बाबा को जेल में डालो और कई लाख मुसलमान जुड़कर अपनी ताकत दिखाने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। बागेश्वर बाबा ने कहा कि तुम पहुंचो दिल्ली, हम यहीं क्रांति करेंगे कि तुम्हारी हवा खिसक जाएगी।

हिंदू सनातन पैदल यात्रा को लेकर रूट का किया गया निरीक्षण

बता दें कि 21 नवंबर से 29 नवंबर तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जानी है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से राजाराम की नगरी ओरछा तक जाएगी। लगभग 160 किलोमीटर की यह यात्रा 9 दिनों तक चलेगी, जिसको लेकर छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस यात्रा रूट का बागेश्वर धाम से लेकर छतरपुर की उत्तर प्रदेश की सीमा देवरी तक निरीक्षण किया।

By admin