मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पीएंडटी कॉलोनी में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां, घर के अंदर चार्जिंग पर लगी ई-बाइक में ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक एक ग्यारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं, उसके नाना और रिश्ते की बहन आग में झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लास्ट से घर में भी आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, रतलाम शहर के वार्ड नंबर 2 लक्ष्मणपुरा स्थित पीएंडटी कॉलोनी में भगवत मोरे के घर में बीती रात इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी। इस दौरान रात करीब ढाई बजे उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे घर में आग लग गई। आग में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से झुलसी 11 साल की अंतरा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बच्ची के नाना भगवत मौरे और उनकी 12 साल की पोती लावण्या भी झुलस गए, जिनका अस्पताल में चल जारी है।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज से पड़ोसियों की नींद खुल गई। उन्होंने बाहर आकर देखा तो भगवत मोरे के घर आग लगी हुई थी। जिसके देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
कई दिन से शोरूम पर थी बाइक
पुलिस ने बताया कि घर के बरामदे में जुपिटर स्कूटर और ई-बाइक तुनवाल रखी हुई थी। रात करीब 12 बजे भगवत मोरे ने ई-बाइक की बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी। भगवत के दामाद अनिल चौधरी ने बताया कि डेढ़ साल पहले यह ई-बाइक खरीदी थी। बैटरी खराब होने पर बाइक को 15 से 20 दिन पहले ही सुधारने के लिए दिया था। इसके बाद से वह शोरूम में थी। तीन जनवरी को ही गाड़ी घर लेकर लाए थे। इसके बाद इसे एक बार चार्ज किया था। चार जनवरी को दूसरी बार चार्जिंग पर लगाया तो विस्फोट हो गया।
आज सुबह जाना था वापस
पुलिस ने बताया कि भगवत मोरे के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए अंतरा चौधरी अपनी मां के साथ वड़ोदरा गुजरात से रतलाम आई थी। अंतरा और उसकी मां रविवार सुबह नाना भगवत मोरे के घर से वड़ोदरा लौटने वाले थे। लेकिन, रात में हुए दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई।