• Sun. Mar 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mp News Rioters Attacked Police Team In Mauganj Asi Died Many Officers Injured – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 15, 2025


मऊगंज जिले के रमनगरी पंचायत के गड़रा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीओपी अंकित सुल्या को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना लिया। पुलिसकर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि कई पुलिसकर्मी गांव में फंस गए और अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर फिर से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर मिट्टी और रंग फेंकने से मना करने पर हत्या, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ की मारपीट

कैसे हुआ हमला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों ने अचानक उग्र रुख अपनाते हुए लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: कचरा जलाने से भड़की आग, दो मवेशियों की जलकर मौत, बचाने गया व्यक्ति झुलसा

सुरक्षा बढ़ाई गई, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगातार हमले की कोशिशों को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By admin