• Thu. Dec 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mps Dinner:पीएम आवास पर विशेष रात्रि भोज के लिए पहुंचे Nda सांसद; शीतकालीन सत्र को लेकर बन सकती है रणनीति – Nda Mps Special Dinner At Prime Ministers Residence Pm Modi Parliament Winter Session Upcoming Assembly Polls

Byadmin

Dec 11, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर एनडीए के सभी सांसदों के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया है। इस रात्रि भोज में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए के सांसदों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान तालमेल को मजबूत करने, सहभागिता बढ़ाने और सदन की रणनीति को सुव्यवस्थित करने की कोशिशों के तहत इस विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रात्रिभोज बैठक का मकसद गठबंधन सहयोगियों के बीच विचारों के खुले और रनात्मक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करना है। उम्मीद है कि इससे प्रधानमंत्री को विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, सत्र के लिए सरकार के व्यापक एजेंडे की समीक्षा करने और एनडीए के सामूहिक राजनीतिक रोडमैप को मजबूत करने का मौका मिलेगा।

गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ मंत्रियों, सदन के नेताओं और सांसदों के इस संवाद में हिस्सा लेने की उम्मीद है। चर्चा में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हो सकता है। इसमें गठबंधन सहयोगी महत्वपूर्ण राज्य चुनावों से पहले अपने दृष्टिकोण को अंतिम रूप देने की संभावना रखते हैं।

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने सांसदों को विशेष रात्रि भोज के लिए आमंत्रण पर प्रधानमंत्री का जताया। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि अगला रात्रि भोज 2026 के पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत के बाद आयोजित किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘बिहार में बंपर ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने हमें आमंत्रित किया है। अब बिहार के बाद अगला भोज बंगाल की जीत के बाद होगा।’

ठाकुर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की यह खूबी है कि वे न केवल लोगों से मिलते हैं बल्कि उनसे प्रतिक्रिया भी लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के पास जो संवाद कौशल है, शायद दुनिया के किसी अन्य नेता में नहीं है।’ वहीं, भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ‘इससे बेहतर क्या हो सकता है कि प्रधानमंत्री ने हमें आमंत्रित किया है और हम उनके आवास पर जा रहे हैं। यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। हम उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’

अन्य वीडियो

By admin