12:21 PM, 15-Sep-2025
रुद्रपुर में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन, सांसद अजय भट्ट ने किया शुभारंभ
अमर उजाला के एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा और मेयर दीपक बाली ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने अमर उजाला को एमएसएमई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई कंपनियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और बड़ी कंपनियों जैसे टाटा में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है। कोविड काल के दौरान सरकार के एमएसएमई क्षेत्र के लिए बड़ी फंडिंग जारी किए जाने का भी उल्लेख किया।
12:16 PM, 15-Sep-2025
इन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
उत्पादन उत्कृष्टता
नवाचार, अनुसंधान और डिजिटल परिवर्तन
गुणवत्ता एवं सतत विकास
सेवा एवं ग्राहक प्रभाव
अपव्यय पर विजय
निर्यात एवं वैश्विक पहुंच
महिला उद्यमी सम्मान (एमएसएमई)
उभरता स्टार्टअप (एमएसएमई)
पारंपरिक एवं सांस्कृतिक उद्यम
उद्यमिता एवं कौशल विकास
सामाजिक प्रभाव, ईवी/सौर/नवीनीकरण ऊर्जा
10:35 AM, 15-Sep-2025
MSME For India Series Live: ‘हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं एमएसएमई कंपनियां’; सांसद भट्ट ने कही ये बात
एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और राष्ट्रीय पहचान दिलाने को अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम शृंखला के तहत रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित जेसीज पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। क्षेत्रीय कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट होंगे।
इस कॉन्क्लेव के विशिष्ट अतिथि विधायक शिव अरोरा, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, काशीपुर महापौर दीपक बाली, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम वित्त एवं प्रशासन कौस्तुभ मिश्रा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रकाश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी होंगे। इस दौरान पैनल चर्चा में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के उद्यमी, नीति निर्माता, विशेषज्ञ एक मंच पर एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।