• Sun. Apr 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Muhammad Yunus Gifted A Special Picture To Pm Modi,यूनुस ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास तस्वीर, 2015 में मोदी ने दिया था गोल्ड मेडल – chief advisor to interim government of bangladesh professor muhammad yunus gifted a special picture to pm modi

Byadmin

Apr 4, 2025


नई दिल्ली: बैंकॉक में शुक्रवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच एक खास मुलाकात हुई। इस अवसर पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तस्वीर गिफ्ट के तौर पर दी। यह तस्वीर 3 जनवरी 2015 की है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 102वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में प्रोफेसर यूनुस को गोल्ड मेडल दिया था। मुहम्मद यूनुस की तरफ से इस यादगार तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।प्रोफेसर यूनुस और प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक में द्विपक्षीय बैठक कर रहे थे। इसी दौरान प्रोफेसर यूनुस ने उन्हें यह पुरानी तस्वीर भेंट की। तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी, प्रोफेसर यूनुस को गोल्ड मेडल दे रहे हैं। यह मेडल उन्हें 102वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में मिला था। यह कार्यक्रम 3 जनवरी 2015 को हुआ था।

तनावपूर्ण संबंधों के बीच मोदी और यूनुस की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस ने द्विपक्षीय बैठक की। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार पतन के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता के बांग्लादेश की कमान संभालने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। बैठक के बाद, यूनुस के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बैंकॉक, थाईलैंड में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के अवसर पर एक द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए।’

क्यों खास है ये मुलाकात?

शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन और उनके भारत भाग आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंध सहज नहीं रहे हैं।यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों समुदाय पर हो रहे हमलों के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ अपनी चिंताओं को बार-बार साझा किया है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में यूनुस चीन की यात्रा करके लौटे हैं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने के बाद से यूनुस का रवैया चीन के प्रति खासा नरम रहा है।

By admin