• Tue. Dec 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Mumbai Bus Accident:लोगों को कुचलते हुए बेस्ट बस का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने, वीडियो में दिखी दहशत – Mumbai Bus Accident Best Bus Crushed People In Bhandup Cctv Footage

Byadmin

Dec 30, 2025


मुंबई बस हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हैं और तभी लोगों को कुचलते हुए एक बस वहां आकर रुकती है। हादसे के बाद लोगों में घबराहट फैल गई और कुछ पल के लिए लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या करना है। सोमवार रात हुए इस हादसे में चार लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए। 

एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरा हादसा नजदीक की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें दिख रहा है कि हादसे के बाद लोग किस तरह से घबरा गए। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा रात साढ़े नौ से पौने दस बजे के बीच हुआ। जहां बस का रूट खत्म होता है, वहां से बस का ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स कर रहा था। उसी दौरान बस ने लोगों को कुचल दिया। चश्मदीदों ने बताया कि फुटपाथ पर फेरीवालों और रेहड़ी वालों ने कब्जा किया हुआ है, जिसके चलते लोग सड़क पर चल रहे थे, तभी बस ने उन्हें कुचल दिया। 

ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह

जिस बस ने लोगों को कुचला उसे बेस्ट का ड्राइवर संतोष सावंत (50 वर्षीय) चला रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के बाद मुंबई पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि बस को जो ड्राइवर पहले चला रहा था, उसकी लापवाही की वजह से हादसा हुआ। उसने बताया कि पिछले ड्राइवर ने हैंड ब्रेक को ड्राइव मोड में डाला हुआ था, जबकि वे न्यूट्रल मोड में होने चाहिए थे। शिफ्ट बदलने के बाद जब सावंत ने बस स्टार्ट करने के लिए हैंड ब्रेक खीचे, ड्राइव मोड में होने के चलते बस आगे बढ़ी और लोगों को कुचल दिया। 

ये भी पढ़ें- Mumbai Bus Accident: ‘फुटपाथ पर फेरीवालों के कब्जे के चलते हुआ हादसा’, चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ था

By admin