मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई एनएम कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या का बोरीवली जीआरपी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को कुरार इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने प्रोफेसर से मामूली बहस के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया था।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Datta M. Khuperkar, Senior Police Inspector at Borivali GRP, says, “Yesterday at 17:40 hours, in the general coach of the Churchgate- Borivali slow local, there was an altercation between the deceased Alok Kumar Singh and the accused, over… https://t.co/JU52louCBm pic.twitter.com/mOrQyHV1QZ
— ANI (@ANI) January 25, 2026
घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था आरोपी
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता एम. खुपरकर ने बताया कि शनिवार शाम 5:40 बजे, चर्चगेट-बोरीवली स्लो लोकल के जनरल कोच में प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह और आरोपी के बीच ट्रेन से उतरने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने प्रोफेसर के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: UP: ‘विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा यूपी’, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन बोले- 2027 में फिर से बनाएंगे सरकार
अस्पताल ले जाते समय हुई प्रोफेसर की मौत
पुलिस ने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल आलोक कुमार सिंह खून से लथपथ हालत में प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में पांच ने गंवाई जान
पेशे से मजदूर है आरोपी
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पॉलिशिंग का काम करता है और पेशे से मजदूर है और घटना को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में था। लेकिन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में आगी की कार्रवाई में जुटी है।
अन्य वीडियो