• Sun. Jan 25th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Mumbai News:मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार – Professor Stabbed To Death At Malad Railway Station Police Arrested Accused Within 12 Hours

Byadmin

Jan 25, 2026


मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई एनएम कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या का बोरीवली जीआरपी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को कुरार इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसने प्रोफेसर से मामूली बहस के बाद उन पर चाकू से हमला कर दिया था। 

 

घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था आरोपी

हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता एम. खुपरकर ने बताया कि शनिवार शाम 5:40 बजे, चर्चगेट-बोरीवली स्लो लोकल के जनरल कोच में  प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह और आरोपी के बीच ट्रेन से उतरने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने प्रोफेसर के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: UP: ‘विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा यूपी’, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन बोले- 2027 में फिर से बनाएंगे सरकार



अस्पताल ले जाते समय हुई प्रोफेसर की मौत

पुलिस ने आगे बताया कि गंभीर रूप से घायल आलोक कुमार सिंह खून से लथपथ हालत में प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में पांच ने गंवाई जान

पेशे से मजदूर है आरोपी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पॉलिशिंग का काम करता है और पेशे से मजदूर है और घटना को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में था। लेकिन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में आगी की कार्रवाई में जुटी है। 

अन्य वीडियो



By admin