• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Murshidabad Violence: ‘ममता सरकार को बर्खास्त कर बंगाल में लागू करें राष्ट्रपति शासन’, हरियाणा के हिंदू संगठनों ने खून से लिखा लेटर – west bengal violence hindu organisations demand president’s rule on mamata banerjee govt write letter blood in haryana

Byadmin

Apr 21, 2025


चरखी दादरी: दिल्ली से सटे हरियाणा के चरखी दादरी में भी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को हटाने की मांग उठ रही है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा और डीसी कार्यालय में सौंपा। इस दौरान, हिंदू संगठनों ने चरखी-दादरी की सड़कों पर उतरकर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध मार्च निकाला। इसके साथ ही ममता बनर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा
जानकारी के अनुसार, सोमवार को चरखी दादरी के रोज गार्डन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकजुट हुए। उन्होंने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा और प्रदर्शन करते हुए दादरी के बाजारों से होकर परशुराम चौक पहुंचे। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। विहिप की प्रधान रोशनी देवी और बजरंग दल के संयोजक अमित गोपालवास की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बंगाल हिंसा की जांच एनआईए से करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।

वक्फ कानून की आड़ में हिंदुओं पर अत्याचार
रोशनी देवी ने मीडिया को बताया कि आज का आयोजन पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध है। सभी राज्यों में बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। यहां से लगभग 500 परिवार पलायन कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में एक सैनिक के घर पर हमला किया गया है। इससे साफ होता है कि यह केवल हिंदुओं से नहीं, राष्ट्र से नफरत है।

सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंकाअमित गोपालवास ने मीडिया से कहा कि हमने सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम डीसी कार्यालय को खून से लिखकर ज्ञापन सौंपा है। हम चाहते हैं कि बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार जल्द से जल्द बंद हो। हम राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें। (इनपुट आईएएनएस)

By admin