बिहार की लड़कियों को लेकर विवादित बयान देने के बाद उत्तराखंड की बीजेपी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि गिरधारी लाल साहू कथित तौर पर यह कहते हुए दिखाई दिए कि “बिहार की लड़कियां मात्र 20,000 से 25,000 रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं।” इस बयान के बाद बिहार में लोगों में आक्रोश फैल गया और मामले की शिकायत कोर्ट में की गई।
इससे पहले, बिहार राज्य महिला आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भी जारी किया था। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरधारी लाल साहू युवाओं से बात करते हुए कह रहे हैं कि “क्या आप बुढ़ापे में शादी करेंगे? अगर आप शादी करने में असमर्थ हैं, तो हम आपके लिए बिहार से एक लड़की लाएंगे, और आप वहां 20,000 से 25,000 रुपये में लड़की पा सकते हैं।”
पढ़ें: वैशाली में हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकनिक मनाने आए युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या
इस मामले में परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि गिरधारी लाल साहू का यह बयान बिहार की लड़कियों और महिलाओं के अपमान के समान है। उनके इस बयान से बिहार की मर्यादा धूमिल हुई है और महिलाओं का सम्मान ठेस पहुंची है। मुजफ्फरपुर कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 12 जनवरी को सुनवाई के लिए तय किया है।