सिविल ड्रेस में पहुंची थी पुलिस
दरअसल, औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को खबर मिली थी कि बागमती नदी के किनारे चैनपुर गांव में शराब की बड़ी खेप आई है। इस सूचना पर उन्होंने कार्रवाई करने की योजना बनाई। पहले वे सिविल ड्रेस में ग्राहक बनकर गए और स्थिति का जायजा लिया। फिर उन्होंने पूरी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी राजा सिंह ग्राहक बनकर शराब खरीदने पहुंचे। कारोबारी उन्हें उस जगह पर ले गया जहां शराब का स्टॉक था। वहां शराब का बड़ा जखीरा मौजूद था। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
132 लीटर विदेशी शराब बर
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 132 लीटर विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने ईश्वर राय नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह अकेला नहीं है। उसने बताया कि इस कारोबार में कई और लोग भी शामिल हैं। उसने चैनपुर गांव के उप मुखिया ललन राय का नाम भी लिया है।
अन्य दोषियों को भी पकड़ा जाएगा
थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बागमती नदी के किनारे चैनपुर गांव में शराब की बड़ी खेप आई है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने यह कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण SP विद्या सागर ने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।