मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में हुए चूहाकांड ने तूल पकड़ लिया है। दो नवजातों की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुस्सा जाहिए किया है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
MY Hospital: 20 लाख में भगा पाए महज 150 चूहे; प्रबंधन के पास बहाने, नवजातों का हत्यारा कौन? चूहाकांड की कहानी
