• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Myanmar Bangkok Earthquake: देखते ही देखते गिरने लगी इमारतें, लगा पत्थर बरस रहे हैं- भूकंप पीड़ितों की आपबीती

Byadmin

Mar 29, 2025


वीडियो कैप्शन, थाईलैंड और म्यांमार में ज़ोरदार भूकंप, देखिए तबाही का मंज़र

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद वहां के लोग सहमे हुए हैं. भूकंप का ख़ौफ और सदमा उनकी बातों से साफ झलक रहा है.

शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने दोनों देशों में कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया. म्यांमार में कम से कम 144 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं.

म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून में रहने वाले एक शख़्स ने बीबीसी को कहा कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और लगभग चार मिनट तक ये जारी रहे.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विसेज के न्यूज़डे प्रोग्राम को इस शख़्स ने बताया कि वो हल्की नींद लेकर उठे ही थे कि बिल्डिंग बुरी तरह कांपने लगी.

By admin