• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Myanmar-Bangkok Earthquake: म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक मची भारी तबाही

Byadmin

Mar 30, 2025


भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, म्यांमार में भूकंप में घायल महिलाएं

म्यांमार के मिलिट्री काउंसिल ने बताया है कि शुक्रवार आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1644 हो गई है.

सैन्य नेताओं ने बताया है कि भूकंप से घायलों का आंकड़ा भी बढ़कर 3408 पहुंच गया है और 139 लोग अभी भी लापता हैं.

इससे पहले म्यांमार के सैन्य शासन प्रमुख मिन ऑन्ग हल्येंग ने कहा था कि मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.

भूकंप केंद्र के सबसे नज़दीकी शहर मांडले में ही 694 से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं राजधानी नेपीडॉ में 94 लोगों की मौत हुई है.

By admin