• Tue. Mar 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Nagpur Violence,औरंगजेब की कब्र की लड़ाई यूपी तक आंच, औरंगाबाद गांव के बोर्ड पर कालिख पोती, वीडियो वायरल – nagpur violence board of aurangabad village was blackened, video went viral

Byadmin

Mar 18, 2025


रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के मवाना रोड पर स्थित औरंगाबाद गांव का नामपट्ट (बोर्ड) अराजकतत्वों द्वारा कालिख पोते जाने की घटना सामने आई है। जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड से कालिख साफ कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया तो हरकत में आई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सपा नेता ने मौके का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव के नामपट्ट को काला कर दिया गया है। वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश बढ़ गया और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाने लगी। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, वैसे ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बोर्ड को साफ कराया और इसे दोबारा पहले जैसा कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वे इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में रोष, कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में अशांति फैलाने का काम करती हैं। लोगों ने प्रशासन से दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि यह हरकत किसने की। इसके अलावा, पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि दोषियों का सुराग मिल सके।

By admin