• Thu. May 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Nainital Uproar After Old Contractor Was Harassment Of Minor Girl Uttarakhand Shopkeepers Were Beaten Up – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 1, 2025


loader


सामान्य तौर पर शांत रहने वाले नैनीताल शहर में बुधवार को अचानक सांप्रदायिक तनाव हो गया। रात करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक सड़कों पर तांडव होता रहा। उस्मान नाम के बुजुर्ग ठेकेदार पर एक बालिका से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया तो सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मल्लीताल की सड़कों पर इकट्ठी हो गई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। 

 




Trending Videos

Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

2 of 10

वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त
– फोटो : संवाद


सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, भारी पुलिस फोर्स तैनात

शहर का माहौल खराब होने पर पूरा बाजार बंद हो गया। सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पकड़े गए आरोपी को अपने हवाले करने की मांग करते हुए भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली घेर ली। लोग आरोपी को कोतवाली के लॉकअप से बाहर निकालने पर आमादा थे। उन्होंने कोतवाली के बाहर ही धरना दे दिया। 


Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

3 of 10

नैनीताल में घटना के बाद तल्लीताल कोतवाली में हंगामा करते संगठन के लोग और अन्य
– फोटो : संवाद


पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

इस बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल के दरवाजे पर पथराव भी किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। बवाल के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है। 


Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

4 of 10

वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त
– फोटो : संवाद


वाहन गिराए, घरों के तोड़े शीशे

उग्र भीड़ ने गाड़ी पड़ाव बाजार में खड़े वाहन गिरा दिए। वहां दुकानों के आगे रखे सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया। साथ ही कई घरों पर ईंट पत्थर फेंके। इस दौरान कई घरों के शीशे टूट गए। तब पुलिस ने वहां से अराजकता फैला रहे लोगों को खदेड़ा।

 


Nainital uproar After old contractor was Harassment of minor girl uttarakhand shopkeepers were beaten up

5 of 10

कोतवाली में हंगामा करते लोग
– फोटो : संवाद


पांच सौ मीटर तक फैलाते रहे अराजकता

उग्र भीड़ ने एक किमी में अराजकता फैलाई। कोतवाली और गाड़ी पड़ाव तक कई बार उग्र लोग आते-जाते रहे और पत्थर चलाते रहे। पुलिस एक जगह से भीड़ को हटाती तो लोग दूसरी ओर एकत्र हो जा रहे थे।

 


By admin