{“_id”:”6828c301addfc4371f05e3ff”,”slug”:”names-of-all-indian-mps-who-exposed-pakistan-misdeeds-abroad-announced-see-which-leaders-are-included-in-list-2025-05-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Operation Sindoor: US से सऊदी तक… सात दल और 59 हस्तियां; पूरी दुनिया में बेनकाब होगी आतंकवाद पर PAK की नीति”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
भारत आतंक के खिलाफ देगा सख्त और एकजुट संदेश – फोटो : ANI
विस्तार
पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपने ‘जीरो टॉलरेंस’ के संदेश को वैश्विक पटल पर मजबूती से रखने के लिए इस महीने के अंत में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को प्रमुख साझेदार देशों में भेजेगी। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अब सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों और उनमें शामिल अन्य लोगों की सूची जारी की है। किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारे सामूहिक संकल्प को दर्शाते हुए, ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख देशों से मिलेंगे।
Trending Videos
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने पोस्ट की शुरुआत एक मिशन। एक संदेश। एक भारत से की। साथ ही उन्होंने सभी सांसदों और प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं की सूची भी साझा की।
One mission. One message. One Bharat.
Seven All-Party Delegations will soon engage key nations under #OperationSindoor, reflecting our collective resolve against terrorism.