• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

National Fire Service Day,National Fire Service Day: स्मार्ट फोन और हाईटेक कैमरे से लैस होंगे फायर फाइटर, रेस्क्यू में होगी आसानी – firefighters will be equipped with smart phones and high-tech cameras

Byadmin

Apr 14, 2025


लखनऊः पुलिस के जवानों की तर्ज पर अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर्स भी अब स्मार्ट फोन और हाईटेक कैमरे से लैस होंगे। आग लगने पर फायर फाइटर्स स्मार्ट फोन की मदद से बिना भटके मौके पर पहुंचने के साथ ही हाइटेक कैमरों से फोटो लेकर सीनियर अफसरों व विशेषज्ञों से मदद और सुझाव भी ले सकेंगे।अग्निशमन विभाग के जवानों को भी हाईटेक करने की कवायद तेज हो गई है। आग बुझाने में मदद के लिए हाईटेक वीकल्स मुहैया करवाने के साथ ही पहली बार स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं। शासन की तरफ से हर जिले में लीडिंग फायर मैन व फायर फाइटर्स को स्मार्ट फोन मुहैया करवाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सभी

जिलों में जरूरत के मुताबिक स्मार्ट फोन मुहैया करवा दिए गए हैं। लखनऊ में भी आठ फायर फाइटर्स को स्मार्ट फोन के साथ ही गो प्रो कैमरे भी दिए गए हैं। कैमरे वॉटरप्रूफ होने के साथ ही फ्लैक्सिबल है। इसे वर्दी पर लगाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर हेलमेट में लगाया जा सकता है। कैमरे की मदद से 4K रेजोल्यूशन तक 2 अप्रैल में भी आग लगने की बढ़ती घटनाएं देखते हुए अग्निशमन विभाग ने मलिहाबाद व इटौंजा में अस्थायी फायर स्टेशन स्थापित करवा दिए हैं। एक-एक फायर टेंडर के साथ ही चार फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है।

सीएफओ मंगेश कुमार ने विडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही 12MP की फोटो खींची जा सकती है। महज 86 ग्राम के कैमरे में नाइट मोड की सुविधा भी है। आग लगने की सूचना पर पहुंचने के लिए फायर फाइटर्स स्मार्ट फोन के जरिए लोकेशन का आसानी से पता लगा सकेंगे। इसके साथ ही मौके की फोटोग्राफ व विडियो रेकॉर्डिंग भी सीनियरों को सकेंगे। इससे घटना का अंदाजा लगाकर बचाव के लिए आगे की रणनीति तय की जा सकेगी। वहीं, आपात स्थिति में फायर फाइटर्स हाईटेक कैमरे के जरिए तस्वीरें और विडियो लेकर भी भेज सकेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों से भी आग बुझाने में अगले स्टेप के लिए मदद ले सकेंगे।

ग्रामीण इलाकों में अस्थायी फायर स्टेशन शुरू
बताया कि गोसाईंगंज में भी नया फायर स्टेशन शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा हजरतगंज, चौक, आलमबाग, सरोजनीनगर, पीजीआई, गोमतीनगर, बीकेटी व इंदिरा नगर फायर स्टेशन 64 फायर टेंडर्स के साथ पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं।

शहीदों को अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन
अग्निशमन सेवा दिवस पर सोमवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। हजरतगंज फायर स्टेशन में डीजी फायर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके साथ ही एक विडियो भी दिखाया जाएगा, जिसमें फायर ब्रिगेड में आए बदलाव को दिखाया जाएगा। मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉक पर मालवाहक जहाज एसएस फ़ोर्ट स्टिकिन में विस्फोट हुआ था। इस में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।

By admin