• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Neeraj Chopra Wedding With Himani Mor – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 21, 2025


Neeraj chopra wedding with Himani Mor

1 of 6

हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा
– फोटो : फाइल/X @Neeraj_chopra1

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की हिमानी मोर से 16 जनवरी को सोलन में शादी की। शादी के तुरंत बाद दोनों अमेरिका चले गए हैं। उनके मई में भारत लौटने की संभावना है। परिवार का कहना है उनके लौटने पर ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। 




Trending Videos

Neeraj chopra wedding with Himani Mor

2 of 6

नीरज चोपड़ा की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1

शादी में लिया बस एक रुपया और गोला

नीरज ने शादी की रस्म के दौरान सगाई, लग्न व विदाई का एक रुपया व गोला ही लिया। दोनों परिवारों ने बिना किसी दहेज के शादी की है। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज व हिमानी की शादी दोनों परिवारों की खुशी और रजामंदी से हुई है। 


Neeraj chopra wedding with Himani Mor

3 of 6

नीरज चाेपड़ा की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1

17 जनवरी को आए थे ससुराल

हिमानी के पिता चांदराम मोर ने बताया कि 16 जनवरी को शादी के बाद 17 जनवरी को नीरज-हिमानी गांव लड़सौली स्थित घर आए थे। यहां पर नीरज ने घी-बुरा के साथ ही चटनी व सब्जी से रोटी खाई थी। साथ ही घर से जाते हुए उन्होंने नीरज को 500 रुपये शगुन दिया था।


Neeraj chopra wedding with Himani Mor

4 of 6

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर
– फोटो : फाइल

अमेरिका में जारी रखेंगे खेल की ट्रेनिंग

नीरज और हिमानी अमेरिका में ही अपने खेलों की ट्रेनिंग जारी रखेंगे। उनकी रिसेप्शन को लेकर परिवार ने प्लान बनाया है। वीआईपी और लोकल स्तर पर अलग से रिसेप्शन कार्यक्रम होंगे। विशिष्ट लोगों के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ समेत किसी बड़े शहर में रिसेप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा लोकल स्तर का रिसेप्शन शहर में किया जाएगा। वहीं, अपने अंतरराष्ट्रीय साथियों के साथ अमेरिका या अन्य किसी देश में पार्टी भी हो सकती है।


Neeraj chopra wedding with Himani Mor

5 of 6

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1

रिजॉर्ट के कर्मचारियों-मेहमानों के जब्त रहे मोबाइल, सीसीटीवी को टेप लगा पूरी की रस्में

सूत्रों के मुताबिक शादी की अवधि के दौरान रिसोर्ट कर्मचारियों और आए मेहमानों के मोबाइल भी जमा करा लिए गए थे। यहीं नहीं सीसीटीवी पर भी टेप लगाकर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। विवाह के बाद वे तुरंत रिसोर्ट से चले गए। इसके बाद ही मोबाइल कर्मचारियों को दिए गए। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत थी कि कोई विवाह के बारे में नहीं बताएगा। इस कारण किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी।


By admin