ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की हिमानी मोर से 16 जनवरी को सोलन में शादी की। शादी के तुरंत बाद दोनों अमेरिका चले गए हैं। उनके मई में भारत लौटने की संभावना है। परिवार का कहना है उनके लौटने पर ही प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।
शादी में लिया बस एक रुपया और गोला
नीरज ने शादी की रस्म के दौरान सगाई, लग्न व विदाई का एक रुपया व गोला ही लिया। दोनों परिवारों ने बिना किसी दहेज के शादी की है। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज व हिमानी की शादी दोनों परिवारों की खुशी और रजामंदी से हुई है।
17 जनवरी को आए थे ससुराल
हिमानी के पिता चांदराम मोर ने बताया कि 16 जनवरी को शादी के बाद 17 जनवरी को नीरज-हिमानी गांव लड़सौली स्थित घर आए थे। यहां पर नीरज ने घी-बुरा के साथ ही चटनी व सब्जी से रोटी खाई थी। साथ ही घर से जाते हुए उन्होंने नीरज को 500 रुपये शगुन दिया था।
अमेरिका में जारी रखेंगे खेल की ट्रेनिंग
नीरज और हिमानी अमेरिका में ही अपने खेलों की ट्रेनिंग जारी रखेंगे। उनकी रिसेप्शन को लेकर परिवार ने प्लान बनाया है। वीआईपी और लोकल स्तर पर अलग से रिसेप्शन कार्यक्रम होंगे। विशिष्ट लोगों के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ समेत किसी बड़े शहर में रिसेप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा लोकल स्तर का रिसेप्शन शहर में किया जाएगा। वहीं, अपने अंतरराष्ट्रीय साथियों के साथ अमेरिका या अन्य किसी देश में पार्टी भी हो सकती है।
रिजॉर्ट के कर्मचारियों-मेहमानों के जब्त रहे मोबाइल, सीसीटीवी को टेप लगा पूरी की रस्में
सूत्रों के मुताबिक शादी की अवधि के दौरान रिसोर्ट कर्मचारियों और आए मेहमानों के मोबाइल भी जमा करा लिए गए थे। यहीं नहीं सीसीटीवी पर भी टेप लगाकर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। विवाह के बाद वे तुरंत रिसोर्ट से चले गए। इसके बाद ही मोबाइल कर्मचारियों को दिए गए। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत थी कि कोई विवाह के बारे में नहीं बताएगा। इस कारण किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी।