• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Neet Pg Exam 2025 Live Updates: Exam Day Guidelines Reporting Timing Counselling News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 3, 2025


05:55 AM, 03-Aug-2025

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन आज यानी रविवार 3 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकालें। आपको केंद्र पर इसे साथ लेकर जाना होगा।

07:50 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Admit card Download: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

नीट पीजी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नीचे बताए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते है। 

  • सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • यहां नीट पीजी 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नीट पीजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

07:18 PM, 02-Aug-2025

NEET PG 2025: किन-किन मेडिकल कोर्सों में होता है एडमिशन?

यह परीक्षा देशभर के विभिन्न स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली जाएगी। इन कोर्सों में शामिल हैं:

  • डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD)
  • मास्टर ऑफ सर्जरी (MS)
  • स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  • पोस्ट MBBS डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB)
  • डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DrNB)
  • अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रम

परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके जरिए MD, MS और PG डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला दिया जाएगा।

06:49 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam 2025: इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं

परीक्षा केंद्र के अंदर पानी की बोतल/खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है, सिवाय मधुमेह रोगियों/गर्भवती महिलाओं के, जिन्हें सत्यापन के बाद पारदर्शी थैलियों में थोड़ी मात्रा में साधारण चीनी/खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति दी जा सकती है। कृपया कोई पेन/पेंसिल न लाएं। परीक्षा के दौरान कोई भी रफ पेपर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अभ्यर्थी के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक डिजिटल सामान्य कैलकुलेटर उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर निम्नलिखित वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा:

  • कोई भी स्टेशनरी वस्तुएं जैसे पेन, कागज, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबड़ आदि।
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट, कैलकुलेटर, घड़ी, ब्लूटूथ आदि।
  • कोई भी खाद्य सामग्री, चाहे खुली हो या पैक की हुई।

06:00 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam Instructions: परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं करना है?

  • यदि परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी निषिद्ध वस्तु ले जाते हुए पाया गया तो अनुचित साधन का मामला दर्ज किया जाएगा। 
  • दवा/चिकित्सा सहायता उपकरण/फेस मास्क को परीक्षण केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब प्रवेश के समय सहायक चिकित्सा दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे। 
  • अपनी उंगलियों पर मेहंदी/रंगों का टैटू बनवाने से बचें।
  • परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखें। 
  • परीक्षा के दौरान किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर निरीक्षक को बुलाने के लिए अपना हाथ उठाएं।

05:36 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam Day Instructions: एडमिट कार्ड से संबंधित दिशा-निर्देश

  • 2 पृष्ठों वाला प्रवेश पत्र एक A4 आकार के श्वेत कागज पर रंगीन रूप में (बैक टू बैक) मुद्रित होना चाहिए।
  • आपको अपने प्रवेश पत्र में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा स्थल के ‘रिपोर्टिंग काउंटर’ पर रिपोर्ट करना होगा।
  • प्रवेश पत्र के साथ एक सरकारी फोटो पहचान पत्र भी जरूर साथ लेकर जाएं।
  • परीक्षा केंद्र के अंदर आपका प्रवेश पत्र और पहचान प्रमाण हर समय आपके पास उपलब्ध होना चाहिए। बुलेटिन में उल्लिखित सभी दस्तावेज साथ लाएं, जिनका प्रवेश के समय सत्यापन किया जाएगा।

05:05 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam 2025: जरूर पढ़ लें दिशानिर्देश

नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एनबीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा स्थल के ‘रिपोर्टिंग काउंटर’ पर रिपोर्ट करना होगा।

04:45 PM, 02-Aug-2025

Supreme Court on NEET PG: नीट पीजी पारदर्शिता मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई कल

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की और अगली सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। इनमें से एक याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है।

04:35 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam Entry Timing: सुबह केवल 8.30 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश

नीट पीजी परीक्षा कल 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी। प्रवेश सुबह 8:30 बजे बंद हो जाएगा। 

04:29 PM, 02-Aug-2025

NEET PG Exam 2025 Live: आज होगी नीट पीजी परीक्षा, साथ ले जाएं ये दस्तावेज; पढ़ें एग्जाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट

NEET PG Exam 2025 Live Updates: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा नीट पीजी का आयोजन कल यानी रविवार 3 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकालें। आपको केंद्र पर इसे साथ लेकर जाना होगा।

By admin