• Fri. Aug 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

New Twist In Nikki Murder Case Hospital Said She Burnt Due To Cylinder Explosion Police Seized Cctv Footage – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 28, 2025



ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव में हुए निक्की हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। आरोप है कि निक्की भाटी को उसके पति विपिन ने दहेज के लिए पहले पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। जिस दिन यह घटना घटी, यानी 21 अगस्त को, निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परिजनों ने सिलिंडर फटने को जलने का कारण बताया था। अस्पताल की रिपोर्ट में भी यही कारण बताया गया था। अब पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों से बयान लेने की योजना बना रही है।

loader




Trending Videos

New twist in Nikki murder case Hospital said she burnt due to cylinder explosion police seized CCTV footage

Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला


आरोपी के घर से सिलिंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले

इसके अलावा, पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, और सभी तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। यह जांच की जा रही है कि फुटेज में दिख रहे व्यक्ति विपिन हैं या कोई और। साथ ही अस्पताल के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जांच में यह भी पाया गया है कि अस्पताल से जो मेमो प्राप्त हुआ था, उसमें जलने का कारण सिलिंडर फटना बताया गया था। हालांकि, आरोपी के घर से सिलिंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले, बल्कि वहां जलने वाला थिनर मिला था। पुलिस अब इस संदर्भ में आगे की जांच कर रही है।


New twist in Nikki murder case Hospital said she burnt due to cylinder explosion police seized CCTV footage

घर के नीचे पति विपिन और अन्य
– फोटो : वीडियो ग्रैब


‘निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है’

आरोपी विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है। घटना के दिन अचानक उन्होंने विपिन को शोर मचाते हुए सुना कि निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाना है। इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी लोग चिल्लाने लगे कि निक्की आग से झुलस गई है। अगर सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो पाएंगे कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया वह अपनी दुकान से बाहर आए। उन्होंने अपनी दुकान बंद की और तुरंत गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उन्होंने चाचा-चाची सतवीर और दया के साथ मिलकर निक्की को अस्पताल पहुंचाया। 


New twist in Nikki murder case Hospital said she burnt due to cylinder explosion police seized CCTV footage

निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


निक्की मांग रही थी पानी

देवेंद्र ने यह भी बताया कि रास्ते में निक्की कह रही थी कि सिलिंडर फट गया है। वह लगातार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस नहीं आ रही। उन्होंने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बात बताई।


New twist in Nikki murder case Hospital said she burnt due to cylinder explosion police seized CCTV footage

निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तीन साल पहले शुरू हुआ था विवाद

इधर, मामले की जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने जांच में पाया कि विवाद लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब दोनों बहनों ने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था। परिवार के लोग इस फैसले के खिलाफ थे। लेकिन दोनों बहनों ने उनकी बात न मानकर अपने शौक को आगे बढ़ाया।


By admin