• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

New Twist In Nikki Murder Case Rift In Relationship Three Years Ago Vipin Caught Red Handed With Another Girl – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 25, 2025



निक्की हत्याकांड में मामले की जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने जांच में पाया कि विवाद लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब दोनों बहनों ने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था। परिवार के लोग इस फैसले के खिलाफ थे। लेकिन दोनों बहनों ने उनकी बात न मानकर अपने शौक को आगे बढ़ाया।

loader




Trending Videos

New twist in Nikki murder case rift in relationship three years ago Vipin caught red handed with another girl

बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Facebook/kanchanbhati


रंगे हाथ पकड़ा गया था विपिन

आरोप है कि विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना पसंद नहीं था, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। स्थिति और बिगड़ गई वर्ष-2024 में जब निक्की ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ संबंध में रंगे हाथ पकड़ लिया। युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था। 


New twist in Nikki murder case rift in relationship three years ago Vipin caught red handed with another girl

पति विपिन के साथ निक्की
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


विपिन ने दे दी थी धमकी

पिछले 10-15 दिनों से दोनों पति-पत्नी आपस में बातचीत नहीं कर रहे थे। दोनों एक ही छत के नीचे रहते थे लेकिन अलग-अलग कमरों में। विपिन ने निक्की को साफ कह दिया था कि वह सोशल मीडिया पर कोई कंटेंट पोस्ट नहीं करेगी और न ही ब्यूटी पार्लर चलाएगी। घटना से कुछ मिनट पहले दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और इसी दौरान विपिन ने निक्की को कई बार थप्पड़ मारे थे।


New twist in Nikki murder case rift in relationship three years ago Vipin caught red handed with another girl

निक्की को आग लगाकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला


आरोपी के चचेरे भाई का कहना है, निक्की ने कहा था सिलेंडर फटने से है झुलसी

निक्की हत्याकांड के मामले में आरोपी के परिजन खुलकर खुलकर अपना पक्ष रखने लगे हैं। विपिन के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले देवेंद्र का कहना है कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुई है। घटना के दिन अचानक उन्होंने विपिन को शोर मचाते हुए सुना कि निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाना है। इसके बाद हड़कंप मच गया और सभी लोग चिल्लाने लगे कि निक्की आग से झुलस गई है। 


New twist in Nikki murder case rift in relationship three years ago Vipin caught red handed with another girl

बहन कंचन के साथ निक्की का फाइल फोटो
– फोटो : Insta @_makeover_by__kanchan/


निक्की ने कहा था सिलेंडर फटा है

अगर सीसीटीवी फुटेज देखेंगे तो पाएंगे कि जैसे ही विपिन ने शोर मचाया वह अपनी दुकान से बाहर आए। उन्होंने अपनी दुकान बंद की और तुरंत गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। उन्होंने चाचा-चाची सतवीर और दया के साथ मिलकर निक्की को अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में निक्की कह रही थी कि सिलेंडर फट गया है। वह लगातार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस नहीं आ रही। उन्होंने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने डॉक्टर को भी सिलेंडर ब्लास्ट की बात बताई।


By admin