
National Highway
– फोटो : X/@Nitin_Gadkari
विस्तार
सरकारी संस्था नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) (एनएचएआई) ने एक नई तकनीकी पहल की घोषणा की है। अब एनएचएआई 23 राज्यों में नेटवर्क सर्वे व्हीकल्स (NSV) तैनात करेगा, जो लगभग 20,933 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे सड़कों की सड़क की स्थिति और सड़क से जुड़ा डाटा (रोड इन्वेंट्री) इकट्ठा करेंगे। इसका मकसद है हाईवे पर सफर को और बेहतर और सुरक्षित बनाना।