• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Nikki Murder Case: ‘तीन दिन में रिपोर्ट दें…’, निक्की हत्याकांड पर एक्शन मोड में NCW; यूपी डीजीपी को लिखी चिट्ठी

Byadmin

Aug 25, 2025


ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी दहेज हत्या मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आह्वान किया है। आयोग ने पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की कथित दहेज हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने खुद संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी के डीजीपी को एक पत्र लिखा और अगले तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके साथ ही मामले में सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का आह्लान किया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपने पत्र में पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार और संबंधित सभी गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए

महिला आयोग ने कहा कि मामले की त्वरित जांच की आवश्कता पर जोर देते हुए, निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार और गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इस मामले में निक्की भाटी की सास को गिरफ्तार कर लिया है।

एनकाउंटर में निक्की के पति को लगी गोली

रविवार को निक्की के पति विपिन भाटी को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विपिन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विपिन पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का आरोप

पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि मृतका निक्की भाटी के पति पर पत्नी को आग लगाने का आरोप है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, बताया जा रहा है कि वह अक्सर अपनी पत्नी को पीटा करता था।

‘वह खुद मरी, मैंने नहीं मारा’

वही, अस्पताल में भर्ती विपिन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। उसने कहा कि मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई। मारपीट के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: बुर्का पहनकर अस्पताल पहुंची आरोपी की मां गिरफ्तार, पीड़िता के पिता ने CM से लगाई गुहार; वीडियो में कई खुलासे

यह भी पढ़ें: ‘…मुझे पछतावा है, वो अपने-आप मर गईं’, निक्की मर्डर केस में आरोपी बेखौफ; पीड़िता के पिता का दर्दनाक खुलासा

By admin