• Sun. Aug 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Nikki Murder Case After Encounter Husband Said I Have No Regrets About My Wife Death – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 24, 2025



गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मृतका का पति, विपिन, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस और आरोपी के बीच यह मुठभेड़ सिरसा चौराहे के पास हुई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि विपिन हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

loader




Trending Videos

Nikki murder case After encounter husband said I have no regrets about my wife death

Nikki murder case
– फोटो : अमर उजाला


‘पति-पत्नी में लड़ाई कोई नई बात नहीं’

इधर, अस्पताल में भर्ती विपिन भाटी ने सफाई देते हुए कहा कि उसने निक्की की हत्या नहीं की। उसके अनुसार, “मैंने कुछ नहीं किया, वो खुद आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी में लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है…”


Nikki murder case After encounter husband said I have no regrets about my wife death

आरोपी विपिन भाटी
– फोटो : X @ANI


अस्पताल में भर्ती किया गया विपिन

थाना कासना पुलिस आरोपी पति विपिन भाटी को हिरासत में लेकर घटना में इस्तेमाल ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। आरोपी उपनिरीक्षक से पिस्टल छीनकर भागा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी में फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में विपिन भाटी गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। 


Nikki murder case After encounter husband said I have no regrets about my wife death

निक्की को आग लगाकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला


यह है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के कासना कोतवाली इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की क्रूरता से हत्या कर दी गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाली घटना के बाद मृतका महिला की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 


Nikki murder case After encounter husband said I have no regrets about my wife death

निक्की की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ससुराल वालों ने मांगे थे 35 लाख रुपये

रूपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे। 


By admin