• Tue. Apr 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Noida News,UP: खाने पर पता चला ये तो चिकन बिरयानी है, नवरात्रि में ऑनलाइन मंगाई वेज बिरयानी, निकली नॉनवेज – veg biryani ordered online during navratri in noida turned out to be non veg

Byadmin

Apr 7, 2025


नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने चार अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरयानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन उसे ‘नन वेज (मांसाहारी) बिरयानी’ दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से उसने लखनऊ कवाब पराठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी, लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई, तो उसे शक हुआ और उसने जब पड़ताल की, तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गई ‘बिरयानी’ ‘वेज’ नहीं है, बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी’ है।

छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी’ नहीं बनती, उनके यहां ‘चिकन बिरयानी’ और ‘नॉनवेज बिरयानी’ ही बनती है।

राहुल ने कहा कि हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By admin