{“_id”:”67c885be14f08127870cff31″,”slug”:”nz-vs-sa-champions-trophy-2025-newzealand-vs-south-africa-semifinal-lahore-match-result-scorecard-records-2025-03-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका पर फिर भारी पड़ी न्यूजीलैंड की टीम, ICC वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में तीसरी बार हराया”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – फोटो : PTI
विस्तार
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच नौ मार्च (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 312 रन बना सकी। उनके लिए डेविड मिलर ने नाबाद शतक जड़ा।