• Sun. May 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Old Man Murdering Live-in Partner,बंद कमरे में 25 साल की लड़की संग 50 का मर्द, भोरे-भोरे अंदर का नजारा देख पड़ोसी सन्न; पुलिस आई तो खुला राज – 50 years old man big action after murdering live-in partner in hanumangarh pregnant girlfriend body found naked

Byadmin

May 4, 2025


हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रामपाल (काल्पनिक नाम) ने अपनी लिव-इन पार्टनर नीलम (काल्पनिक नाम) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को नीलम का शव नग्न अवस्था में मिला, जबकि रामपाल का शव फांसी पर लटका हुआ था। यह घटना संगरिया थाना क्षेत्र के ढाबा गांव में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार, संगरिया थाना क्षेत्र के ढाबा गांव में रामपाल और नीलम नाम के दो लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रामपाल 50 साल का था और नीलम 25 साल की। वे बिना शादी के पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते थे। प्यार के नाम पर शुरू हुई लिव-इन रिलेशनशिप का दुखद अंत हुआ। प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका की जान ले ली और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है

10 साल पहले हुआ था तलाक

जानकारी के अनुसार, रामपाल का 10 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। उसका एक बेटा भी है, जो अपनी मां के साथ रहता है। नीलम की शादी हरजीत (काल्पनिक नाम) से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन पति से अनबन के कारण वह उसे छोड़कर रामपाल के साथ रहने लगी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, नीलम गर्भवती थी। इस बात को लेकर रामपाल काफी परेशान था। पुलिस को लगता है कि गर्भावस्था को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा। इसी वजह से रामपाल ने नीलम की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

मरने से पहले रामपाल ने किया था कॉल

बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले रामपाल ने अपने एक रिश्तेदार को फोन किया था। उसने कहा था कि मैंने नीलम को खत्म कर दिया है… अब मैं भी जा रहा हूं! इसके कुछ देर बाद दोनों की लाशें मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। थाना प्रभारी तेजेंद्र सिंह और डीएसपी (DSP) करणवीर सिंह ने कहा कि मामला पहली नजर में हत्या और आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

By admin