• Mon. Mar 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Online Gaming पर सरकार का कड़ा प्रहार, ब्लॉक कर दीं अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म की 357 वेबसाइट

Byadmin

Mar 23, 2025


जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआइ) ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस अवैध कृत्य में में घरेलू और विदेशी दोनों आपरेटर शामिल हैं।वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह देखा गया है कि ये प्लेटफार्म टैक्स छुपाने के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से गेम संचालित कर रहे हैं साथ ही जीएसटी की चोरी भी कर रहे हैं।

आइएएनएस, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेशों से अवैध रूप से संचालित आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की 357 वेबसाइट, यूआरएल को ब्लाक किया गया है और ऐसी ही 700 प्लेटफार्म वर्तमान में जांच के दायरे में हैं।

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआइ) ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस अवैध कृत्य में में घरेलू और विदेशी दोनों आपरेटर शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह देखा गया है कि ये प्लेटफार्म टैक्स छुपाने के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से गेम संचालित कर रहे हैं साथ ही जीएसटी की चोरी भी कर रहे हैं।

ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की वेबसाइटों को ब्लॉक किया

डीजीजीआई ने आइटी अधिनियम, 2000 की धारा 69 के तहत इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग में विदेशों से (आफशोर) अवैध रूप से संचालित ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म की वेबसाइटों को ब्लॉक किया है।
जीएसटी कानून के तहत आनलाइन मनी गेमिंग माल की आपूर्ति के रूप में वर्गीकृत है और इस पर 28 प्रतिशत टैक्स लगता है। इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।

बैंक खातों को टारगेट कर ब्लॉक किया

हाल ही में कुछ अवैध गेमिंग प्लेटफार्म के खिलाफ एक अभियान में डीजीजीआइ ने आइ4सी और नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) के साथ मिलकर यूजर से पैसे इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैंक खातों को टारगेट कर ब्लॉक किया है। इस अभियान में लगभग 2,000 बैंक खाते और चार करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

392 बैंक खातों को डेबिट फ्रीज कर दिया गया

मंत्रालय ने कहा कि एक अन्य कार्रवाई में इन प्लेटफार्मो में से कुछ की वेबसाइटों पर पाए गए यूपीआइ आइडी से जुड़े 392 बैंक खातों को डेबिट फ्रीज कर दिया गया है और इन खातों में कुल 122.05 करोड़ रुपये की राशि अस्थायी रूप से जब्त की गई है।

बालीवुड हस्तियां और क्रिकेटर करते हैं प्रमोट

मंत्रालय ने कहा कि कई बालीवुड हस्तियां और क्रिकेटर, यूट्यूब, वाट्सएप और इंस्टाग्राम के इंफ्लूएंसर्स के साथ इन प्लेटफार्म को सपोर्ट करते हैं। इसलिए जनता को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और आनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफार्म से न जुड़ें, क्योंकि यह उनके पैसे को खतरे में डाल सकता है।
यह भी पढ़ें- न्यायिक कामकाज से हटाए गए जस्टिस वर्मा, सुप्रीम कोर्ट ने जांच रिपोर्ट वेबसाइट पर डाली; जले नोटों की तस्वीरें भी जारी

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin