पिछले महीने कश्मीर के भारतीय नियंत्रण वाले हिस्से में पर्यटकों के नरसंहार के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव भड़का हुआ था और अब जाकर भारत ने सख्त कार्रवाई की है। भारत ने आतंकवादी हमले का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है, जिसे इस्लामाबाद ने नकार दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार के भारत के हमलों की निंदा की है और कहा है “धोखेबाज दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं” और उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा। शहबाज शरीफ ने कहा, “भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में कड़ा जवाब दिया जा रहा है।”
पाकिस्तानी मीडिया को भी सुना जाना चाहिए…. pic.twitter.com/srvLI5pKoH
— LP Pant (@pantlp) May 6, 2025
भारत ने लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने को उड़ाया
रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पीओके में 9 जगहों पर पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले किए हैं। भारत ने जिन जगहों पर हमले किए हैं, उनके नाम हैं बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भींबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद। हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि ये हमले सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को बनाए गये हैं और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। लेकिन भारत ने 2019 के मुकाबले ये हमला काफी खतरनाक किया है। 2019 के मुकाबले हमले का स्केल काफी तीव्र है। दूसरी तरह पाकिस्तान से आ रही प्रतिक्रिया में दो मस्जिदों के तबाह होने, 8 नागरिकों के मारे जाने की बात की जा रही है।
Lashkar-e-Tayyaba Headquarter in Mureedke, Pakistan. pic.twitter.com/GLxSPqjbA6
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) May 6, 2025
भारत की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। हालांकि, इस कदम से क्षेत्रीय तनाव बढ़ चुका है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें अब भारत और पाकिस्तान पर टिकी हैं। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है और पाकिस्तान के जवाबी कार्रवाई के बाद पता चलेगा कि ये तनाव कितना बड़ा होता है। भारत के लड़ाकू विमान, एयर डिफेंस सिस्टम और तमाम बाकी हथियार पाकिस्तान के किसी जवाबी कार्रवाई का सख्त जवाब देने के लिए तैयार हैं।
हमलों के बाद सीमा पार
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 7, 2025
भारत के हमले पर क्या कह रहे चश्मदीद
पीओके के रहने वाले हाजी गजनफर ने कहा है कि “5-7 गोले बड़े बड़े थे, जिनमें धमाके हुए। उसके बाद लोग भागने लगे।” वहीं अमजद मुगल ने कहा कि “हमने धमाके की आवाज को सुना और मस्जिद से ऐलान हो रहा था कि इलाके को खाली कर दो।” मौके से जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें आतंकी ठिकानों को तबाह होते हुए देखा गया है। आतंकी ठिकानों को जलते हुए देखा जा रहा है। वहीं पाकिस्तान के नियो न्यूज के मुताबिक मसूद अजहर के मदरसे पर चार गोले गिरे हैं। जिनसे मदरसे जल रहे हैं। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। नियो न्यूज ने कहा है कि बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियां वहां पहुंच गई हैं। नियो न्यूज के रिपोर्टर का कहना है कि कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। शहर के तमाम सड़कों को बंद कर दिया गया है। रिपोर्टर ने कहा है कि मसूद अजहर के चार मदरसे पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं।