चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में दुर्घटनाग्रस्त विमानों की पुरानी तस्वीरों का उपयोग करते हुए रिपोर्ट पब्लिश की। चीन में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा प्रिय ग्लोबल टाइम्स हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को फैलाने से पहले आप अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK के 9 ठिकानों पर हमले किए। इस हमले के बाद पाकिस्तान सहम चूका है। दुनिया ने एक बार फिर देख लिया कि भारतीय सेना की ताकत क्या है। इस बार पाकिस्तान की धरती पर एयर स्ट्राइक किया गया। दोस्ती के नाम पर पाकिस्तान को लूट रहे चीन ने इस हमले पर दुनिया को गलत जानकारी दी है।
ग्लोबल टाइम्स ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में दुर्घटनाग्रस्त विमानों की पुरानी तस्वीरों का उपयोग करते हुए रिपोर्ट पब्लिश की। चीन में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रिय ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को फैलाने से पहले आप अपने तथ्यों को सत्यापित कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।”
दूतावास ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल निराधार दावे फैला रहे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब मीडिया संगठन स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।”
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पाक पीएम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।
इन ठिकानों पर की गई कार्रवाई
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत इन ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैममरकज़ सैयदना बिलालयह भी पढ़ें: Operation Sindoor Live: ‘हमने उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों को मारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप