• Tue. May 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Operation Sindoor Satellite Image,भारतीय वायुसेना ने कई पाकिस्तानी एयरबेसों को कैसे किया टारगेट, सैटेलाइट तस्वीरों से भारी नुकसान का खुलासा – operation sindoor how air force conducts strikes multiple pakistani airbases satellite imagery reveals damage

Byadmin

May 12, 2025


नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने 10 मई को पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया। ये हमले बेहद सटीक थे। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि इन हमलों में पड़ोसी मुल्क को काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने हवा से मार करने वाली क्रूज मिसाइलों (ALCMs) का इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि ये मिसाइलें ब्रह्मोस थीं।

पाकिस्तान पर एक्शन की सैटेलाइट इमेज

भारतीय स्पेस एनालिटिक्स फर्म ‘कवास्पेस’ ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में पाकिस्तान एयर फोर्स के भोलारी एयरबेस पर एक हैंगर को सीधा निशाना बनाया गया है। तस्वीरों में मलबा और इमारत को नुकसान दिख रहा है। हैंगर रनवे के पास था, इसलिए माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल तुरंत कार्रवाई के लिए किया जाता था।

कई एयरबेस को भारी नुकसान का अनुमान

एक और हमले में, शाहबाज एयरबेस के एक हैंगर को निशाना बनाया गया। यह एयरबेस जैकोबाबाद में है। ‘कवास्पेस’ की तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। ATC बिल्डिंग वह जगह होती है जहाँ से हवाई जहाजों को उड़ाने और उतारने का काम कंट्रोल किया जाता है।

सरगोधा का हाल जानिए

सरगोधा एयरबेस पर भी हमला हुआ है। हालांकि, नुकसान कितना हुआ है, यह अभी तक पता नहीं चला है। ‘कवास्पेस’ ने रनवे की तस्वीरें तो दी हैं, लेकिन नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं किया है। वे पहले इसकी जांच कर रहे हैं।

पाकिस्तान में IAF का बड़ा एक्शन

चीन की एक सैटेलाइट कंपनी, मिजाजविजन ने भी कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस भी निशाने पर था। खबर है कि भारतीय वायुसेना ने यहां ग्राउंड सपोर्ट वाहनों और जरूरी चीजों को नुकसान पहुंचाया है। ग्राउंड सपोर्ट वाहन वे गाड़ियां होती हैं जो हवाई जहाजों की मदद करती हैं।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की पीसी में कई खुलासे

ये हमले भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सीमा पार आतंकवाद को खत्म करना है। पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा था। हालांकि, रविवार यानी 12 मई को स्थिति में सुधार नजर आया। सुबह 5 बजे के बाद कोई सीजफायर वायलेशन पाकिस्तान ने नहीं किया। भारत की तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पाकिस्तान को हुआ बहुत नुकसान

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने सोच-समझकर ऊंचे दर्जे के लक्ष्यों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसी जगह पर हमला करने का फैसला किया जहां उन्हें दर्द हो। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं पर तेजी से हमला किया।

क्या था भारतीय एयरफोर्स का प्लान

भारती ने बताया कि भारत ने चकलाला, रफीक और रहीम यार खान एयरबेस पर हमले किए। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए। उन्होंने कहा कि इन हमलों का मकसद एक साफ संदेश देना था कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पाकिस्तानी विमानों को सीमा में घुसने नहीं दिया

भारती ने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को भारतीय सीमा में घुसने से रोका। ये विमान भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीमा पार से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने नहीं दिया गया। हमने निश्चित रूप से उनके कुछ विमानों को मार गिराया है और उन्हें नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन में शामिल सभी भारतीय पायलट सुरक्षित लौट आए हैं।

By admin