राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (22 अक्तूबर) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र किया। एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल का एक असाधारण प्रदर्शन था और पाकिस्तान अभी भी भारतीय सेना द्वारा दिए गए गंभीर आघात से उबर रहा है।
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज शुक्ला की पुस्तक ‘सिविल-मिलिट्री फ्यूजन एज ए मेट्रिक ऑफ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी’ के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरा रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना में किए गए अहम सुधारों पर प्रकाश डाला।
‘अभी तक नहीं उबर पाया पाकिस्तान’
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन नें कहा, “ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं की असाधारण एकजुटता और तालमेल का उदाहरण था। इसने यह साबित कर दिया कि भारत किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है। पाकिस्तान हमारी सेनाओं के हमले से लगे गंभीर झटके से अब तक उबर नहीं पाया है।”
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी तीनों सेनाओं के बीच अद्वितीय समन्वय और एकीकरण देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया। यह ऐसा आघात था, जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा। pic.twitter.com/CqA7w3qJyK
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 22, 2025
‘युद्ध केवल सीमाओं पर नहीं लड़े जाते…’
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि यह अभियान भारत की इस प्रतिबद्धता को दोहराता है कि देश उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए “समन्वित, अनुकूलनीय और पूर्व-नियोजित” रणनीतियां अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आज के समय में पारंपरिक रक्षा दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं है क्योंकि युद्ध केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते, बल्कि अब एक मिश्रित और विषम रूप ले चुके हैं।
सेना में किए गए सुधारों पर की बात
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ देश की रणनीतिक स्वायत्तता सुनिश्चित करने हेतु भविष्य के लिए तैयार सेना बनाने हेतु कई “साहसिक और निर्णायक” सुधार किए हैं। उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक कदमों में से एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का सृजन था, जो तीनों सेनाओं के बीच समन्वय और तालमेल को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।”
9 आतंकी ठिकानों को किया था तबाह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संयुक्तता और एकीकरण का परिणाम पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान अभी भी हमारे सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए करारी हार से उबर रहा है।” रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई थी।