• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Orange Gate Marine Drive Tunnel,नई मुंबई से वर्ली या बांद्रा की तरफ सिग्नल फ्री रूट, ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव टनल प्रोजेक्ट पर अब शुरू होगा काम – orange gate marine drive tunnel mumbai coastal road to connect eastern freeway project details

Byadmin

Feb 20, 2025


मुंबई : ईस्टर्न फ्री वे और कोस्टल रोड को कनेक्ट करने वाले ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट की आर्थिक अड़चने दूर हो गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोजेक्ट के लिए 7,326 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दे दी है। लोन को मंजूरी मिलने से साउथ मुंबई के अहम प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ेगी। मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण ( एमएमआरडीए ) के मुख्यालय में एमएमआरडीए कमिश्नर संजय मुखर्जी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लोन संबंधित दस्तवेजों पर दस्तखत किए। ऑरेंज गेट- मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट पर कुल 7,765 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 7,765 करोड़ रुपये में से 7,326 करोड़ रुपये का लोन मंजूर होने से एमएमआरडीए ने प्रोजेक्ट के लिए पैसे की व्यवस्था कर ली है। ऑरेंज गेट- मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट तैयार कर एमएमआरडीए चेम्बूर या नई मुंबई की तरफ से वर्ली या बांद्रा की तरफ जाने वाली गाड़ियों को सिग्नल फ्री मार्ग उपलब्ध कराने का प्लान तैयार किया है।

ऐसे करेंगे खर्च की वसूली

प्रोजेक्ट पर खर्च होने वाले पैसे की वसूली के लिए एमएमआरडीए ने यहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर टोल लगाने का निर्णय पहले ही ले लिया था। टोल 22 किमी लंबे अटल सेतु के माध्यम से ऑरेंज गेट- मरीन ड्राइव टनल में प्रवेश करने वाले वाहनों पर लगेगा। वहीं, चेम्बूर की दिशा से ईस्टर्न फ्री वे के माध्यम से मरीन ड्राइव की दिशा में बढ़ने वाले वाहनों को टनल में प्रवेश के लिए टोल नहीं देना होगा। अटल सेतु और ईस्टर्न फ्री से आने जाने वाले वाहनों के लिए टनल में अलग से मार्ग तैयार किया जाएगा।

क्या है ईस्टर्न फ्री वे प्रोजेक्ट

साउथ मुंबई से वाहनों को उपनगर तक सिग्नल फ्री मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए 9.23 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार करने की योजना बनाई गई है। 9.23 किमी मार्ग में से 6.52 किमी मार्ग अंडरग्राउंड होगा। इस प्रोजेक्ट के ज़रिए ईस्टर्न फ्री वे को कोस्टल रोड से सीधे कनेक्ट किया जाएगा। यह कॉरिडोर पी डिमेलो रोड स्थित ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के करीब बन रहे कोस्टल रोड तक होगा। 6.51 किमी लंबे टनल का निर्माण टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की मदद से होगा। टनल का व्यास 11 मीटर का होगा। वाहनों की आवाजाही के लिए टनल में 2-2 लेन होगी।

ईस्टर्न फ्री वे प्रोजेक्ट की स्थिति

प्रोजेक्ट का सिविल वर्क आरंभ करने से पहले भू तकनीकी जांच का काम पूरा कर लिया गया है। 9.23 किमी लंबी सड़क तैयार करने के लिए एमएमआरडीए द्वारा 35 स्थानों पर जमीन का परीक्षण किया गया है। जांच के दौरान जमीन की सतह से चट्टान कितनी नीचे है, पानी का लेवल क्या है, मिट्टी कैसी है, फाउंडेशन के लिए कितनी गहराई तक खुदाई करनी होगी, इसकी रिपोर्ट कर ली गई है। भू तकनीकी जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट का सिविल वर्क शुरू किया जाएगा।

प्रोजेक्ट में क्या ख़ास

इस मार्ग पर टोल लगाकर प्रोजेक्ट पर खर्च होने वाले पैसे की वसूली की जाएगी। साउथ मुंबई से वाहनों को उपनगर तक सिग्नल फ्री मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए 9.23 किमी लंबा कॉरिडोर तैयार करने की योजना बनाई है। 9.23 किमी मार्ग में से 6.52 किमी मार्ग अंडरग्राउंड होगा। प्रोजेक्ट के ज़रिए ईस्टर्न फ्री वे को कोस्टल रोड से सीधे कनेक्ट किया जाएगा। यह कॉरिडोर पी डिमेलो रोड स्थित ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के करीब बन रहे कोस्टल रोड तक होगा।

By admin