• Fri. Jan 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Oscar Nominations: शॉर्ट फ़िल्म अनुजा पहुँची ऑस्कर में, क्या है कहानी

Byadmin

Jan 24, 2025


अनुजा फ़िल्म का एक दृश्य

इमेज स्रोत, ANUJAFILM

इमेज कैप्शन, अनुजा फ़िल्म का एक दृश्य

”लड़की भविष्य को लेकर ज़्यादा महत्वाकांक्षी नहीं होनी चाहिए. अगर लड़की महत्वाकांक्षी नहीं होगी तो कौन होगा? लड़का कभी काम करता है? टाटा, बाय-बाय मिस्टर हैंडसम.”

अंधेरी जगह पर बैठी दो बहनें अनुजा और पलक टॉर्च की रौशनी से अखबार में ‘वर, वधु चाहिए’ वाले विज्ञापन पढ़ते हुए ये बातें कहती हैं.

भारतीय कहानी पर आधारित शॉर्ट फ़िल्म ‘अनुजा’ अब ऑस्कर्स यानी द अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. ये शॉर्ट फ़िल्म 23 मिनट की है. ‘अनुजा’ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फ़िल्म कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है.

‘अनुजा’ के लेखक और डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनास अनुजा की एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. फ़िल्म के नौ प्रोड्यूसर्स में से एक गुनीत मोंगा कपूर भी हैं.

By admin