पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है। पीएम मोदी की तीन बैठकों में सख्त फैसले लिए गए। आज कैबिनेट की भी बैठक हुई। बैठक में पहलगाम हमले के लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्लानिंग बनाई गई।
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई। इसके बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए), आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक हुई।
इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ प्लानिंग बनाई गई।