• Thu. Apr 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pahalgam Attack: Pakistan Scared Of India’s Action, Started Testing Missiles, Indian Agencies Alert – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 24, 2025


पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान भी घबरा उठा है। पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है। भारतीय एजेंसियां सभी घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है।

Trending Videos

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। सिंधु जल समझौता समेत अन्य फैसलों को लेकर पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गई है। पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत हमला कर सकता है। इसलिए पाकिस्तान ने मिसाइलों का परीक्षण शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें:  ‘हम अब कभी कश्मीर नहीं जाएंगे’, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे दंपति ने बताई खौफनाक आपबीती

पाकिस्तान ने अरब सागर के लिए नोटम (वायुसैनिकों/नौसैनिकों को नोटिस) जारी किया है। साथ ही सैन्य प्रतिक्रिया की आशंका के मद्देनजर अपनी सेना को पूरी तरह अलर्ट पर रखा है। भारत में रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की नौसेना ने अभ्यास शुरू किया है। पाकिस्तान ने अपनी वायु रक्षा को अलर्ट पर रखा है और एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम भारतीय विमानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए नियमित रूप से उड़ान भर रहे हैं।

वहीं भारत ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा तथा उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पाकिस्तान में हो रहीं गतिविधियों पर भारतीय एजेंसियों की कड़ी नजर है। पाकिस्तानी सेना की तैयारियों की निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मैदान में लोगों को इकट्ठा किया… फिर आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, हमले का नया वीडियो; देखें

सीसीएस बैठक में लिए गए बड़े फैसले

पहलगाम हमले के बाद भारत में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। इसमें कहा गया कि आतंकी हमले के सीमा पार संबंधों की बात सामने आई। पहलगाम हमले से पाकिस्तान का संबंध सामने आया। भारत सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता। हालांकि इस कदम का तत्काल कोई प्रभाव नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तान जानता है कि उसे दीर्घावधि में इसका दर्द महसूस होगा।अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है, और पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीज़ा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीज़ा को रद्द माना जाता है। ऐसे वीज़ा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।

संबंधित वीडियो

By admin