• Wed. Apr 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pahalgam Terror Attack,पापा तंबू में छिपे…वह आयत नहीं पढ़ पाए तो दाग दी गोलियां, पहलगाम हमले की चश्मदीद बेटी ने बताया मंजर – pahalgam attack trf terrorist asks for ayat and shoot pune business man santosh jagdale daughters tell horrific incident know all

Byadmin

Apr 23, 2025


मुंबई/पुणे: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में दिल को झकझोर देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन में जब आतंकवादियों ने धावा बोला तो लोग डर के मारे तंबू के अंदर छिप गए। आतंकवादियों ने पुणे के बिजनेस संतोष जगदाले (54) को तंबू से बाहर आने और इस्लाम की एक आयत पढ़ने के लिए कहा। जब वह आयत नहीं पढ़ पाए तो आतंकवादियों ने जगदाले को गोलियों से छलनी कर दिया। उन्होंने जगदाले पर तीन बार गोली मारी, एक बार उनके सिर, कान के पीछे और पीठ में गोली मारी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार संतोष जगदाले घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से अच्छे इलाज के इंतजाम की मांग की है।
सेना की वर्दी, अंधाधुंध 50 राउंड फायरिंग, कौन है पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला टीआरएफ

पिता के बाद चाचा पर हमला

पुणे के एक व्यवसायी संतोष जगदाले की 26 साल की बेटी असावरी जगदाले ने अनुसार पिता के जमीन पर गिर जाने के बाद बंदूकधारियों ने मेरे बगल में चाचा पर हमला किया और उनकी पीठ में कई गोलियां बरसाईं। असावरी जगदाले ने इस हमले के पांच घंटे बाद टेलीफोन पर बताया कि हम पांच लोगों का समूह थे, जिसमें मेरे माता-पिता भी शामिल थे। जब गोलीबारी शुरू हुई तब हम पहलगाम के पास बैसरन घाटी एवं मिनी स्विटजरलैंड नामक जगह पर थे। कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।

तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो…पहलगाम हमले में मारे गए कर्नाटक के कारोबारी मंजूनाथ की पत्नी से क्या बोले आतंकी

पुलिस के जैसे थे कपड़े


असावरी को नहीं पता कि उनके पिता और चाचा जिंदा हैं भी या उनकी मौत हो चुकी है। असावरी, उनकी मां और एक अन्य महिला रिश्तेदार किसी तरह बच गईं तथा स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों ने उन्हें पहलगाम क्लब पहुंचाया। असावरी (26) पुणे में मानव संसाधन पेशेवर हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने के लिए गया था। उन्होंने पास की पहाड़ी से उतर रहे लोगों द्वारा की जा रही गोलीबारी की आवाज सुनी। असावरी ने बताया कि गोलीबारी करने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस के जैसे कपड़े पहने हुए थे। असावरी ने कहा कि हम तुरंत सुरक्षा के लिए पास के एक तंबू में जाकर छिप गए। छह-सात अन्य (पर्यटक) भी वहां पहुंच गए। हम सभी गोलीबारी से बचने के लिए जमीन पर लेट गए। हमें तब यह लगा कि शायद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

पहलगाम हमला एकता-अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस…RSS की मांग दोषियों को सबक सिखाए सरकार

पीएम मोदी के समर्थन का आरोप

अवसारी ने बताया कि आतंकवादियों का समूह पहले पास के एक तंबू के पास आया और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। असावरी ने बताया कि इसके बाद वे हमारे तंबू में आए और उन्होंने मेरे पिता को बाहर आने के लिए कहा। असावरी ने बताया कि आतंकवादियों ने कहा कि चौधरी तू बाहर आ जा। उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने का आरोप लगाया। इसके बाद आतंकवादियों ने उनके सामने इस बात से इनकार किया कि कश्मीरी आतंकवादी निर्दोष लोगों, महिलाओं और बच्चों की हत्या करते हैं। असावरी ने बताया कि आतंकवादियों ने मौके पर मौजूद कई अन्य पुरुषों पर भी गोलियां बरसाईं। मदद के लिए कोई नहीं था। कोई पुलिस या सेना नहीं थी।

जम्मू-कश्मीर का बच्चा-बच्चा इस घटना की कड़ी निंदा करता है…पहलगाम हमले पर कश्मीरी नेताओं ने क्या कहा?

20 मिनट पर बाद पहुंची पुलिस


पुलिस और सेना घटना के 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। यहां तक कि स्थानीय लोग भी इस्लामी आयत पढ़ रहे थे। असावरी ने कहा कि जो लोग हमें टट्टुओं पर लेकर आए थे उन्होंने मेरी, मेरी मां समेत तीन महिलाओं की मदद की। इसके बाद हमारा मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर हमें पहलगाम क्लब में स्थानांतरित कर दिया गया। असावरी ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे गोलीबारी शुरू। पांच घंटे हो गए हैं और मेरे पिता और चाचा के स्वास्थ्य के बारे में मुझे कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

By admin