डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए, उनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद करने का फैसला भी लिया गया। हालांकि, भारत के इस फैसले से पाकिस्तानी हिंदुओं को घबराने की जरूरत नहीं है।
Reference to the Government of India’s decision (24 April 2025) to suspend visa services to Pakistani nationals – It is hereby clarified that the revocation of visas specified in the above decision does not apply to the Long Term Visas (LTVs) already issued to Hindu Pakistani… pic.twitter.com/TNpKbjTCa7
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पाकिस्तानी हिंदुओं का लॉन्ग टर्म वीजा वैध रहेगा: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि जिन पाकिस्तानी हिंदुओं को लॉन्ग टर्म वीजा जारी किए गए हैं, उन्हें वापस नहीं जाना होगा। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में हिन्दू पलायन कर भारत आए हैं और यहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं। बता दें कि देश के कई राज्यों में पाकिस्तान से पलायन कर हिंदू रह रहे हैं। दिल्ली और राजस्थान में बड़ी तादाद में पाकिस्तानी हिंदू रह रहे हैं।