08:12 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पांच पर पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका मेहदी हसन ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में रिशाद हुसैन के हाथों सैम अयूब को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब फखर जमां का साथ देने सलमान अली आगा आए हैं।
08:06 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पाकिस्तान को पहले ओवर में झटका
पाकिस्तान को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा है। साहिबजादा फरहान को तस्कीन अहमद ने रिशाद हुसैन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। दिलचस्प बात यह है कि तस्कीन ने इस विकेट के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। अब फखर जमां का साथ देने सैम अयूब आए हैं।
08:04 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। साहिबजादा फरहान और फखर जमां क्रीज पर मौजूद हैं।
07:34 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
07:31 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह एक बार फिर जाकिर अली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को भारत के खिलाफ भी लिटन नहीं खेले थे। वह अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे।
07:06 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: फाइनल में पहुंचा पाक तो भारत दे सकता है मात
07:03 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: सुपर-4 की अंक तालिका का हाल
आज एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान की बांग्लादेश से टक्कर होगी। यह मैच ‘वर्चुअल सेमीफाइनल’ है, जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने सुपर-4 की तालिका में चार अंक और 1.357 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश फिलहाल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अगर पाकिस्तान आज के मैच में बांग्लादेश को हरा देगी तो वह चार अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, अंक तालिका में चौथे स्थान पर श्रीलंका है जिसे लगातार दो मैचों में शिकस्त मिली। अब उसका सामना शुक्रवार को श्रीलंका से होगा, जिसमें भारतीय टीम फाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहेगी।
06:47 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: पाकिस्तान की बांग्लादेश से टक्कर
एशिया कप 2025 का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 41 रनों से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सभी को दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतजार है। प्रशंसकों को उम्मीद है अगर पाकिस्तान आज के मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा और 28 सितंबर को उसका सामना भारत से खिताबी मुकाबले में होगा।
06:41 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पांच पर पाकिस्तान को दूसरा झटका, मेहदी हसन ने सैम अयूब को भेजा पवेलियन; फखर-आगा क्रीज पर
Live Cricket Score Today, T20 Asia Cup Pak vs Ban 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ‘वर्चुअल सेमीफाइनल’ मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली फाइनल में पहुंच जाएगी और 28 सितंबर को भारत से खिताबी मुकाबला खेलेगी।