• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pak Vs Oma Live Score: T20 Asia Cup 2025 Pakistan Vs Oman Match Today At Dubai Stadium News – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 12, 2025


एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला ग्रुप ए की पाकिस्तान और ओमान की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों का यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

पाकिस्तान की पारी जारी

पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई है। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को शाह फैसल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद हारिस ने साहिबजादा फरहान के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी हुई, जिसे आमिर कलीम ने तोड़ा। उन्होंने 88 के स्कोर पर फरहान को कैच आउट किया। वह 28 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब हारिस का साथ देने फखर जमां आए हैं।

टॉस जीतकर क्या बोले कप्तान आगा?

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल लगाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और हम स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाना चाहते हैं। हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम एकजुट हो रही है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हम उम्मीद से ज़्यादा स्कोर बनाना चाहते हैं।’

By admin