
वानिंदु हसरंगा-अबरार अहमद
– फोटो : Sonyliv (videograb)
विस्तार
एशिया कप का मौजूदा संस्करण खिलाड़ियों के जश्न मनाने के अंदाज को लेकर चर्चा में है। हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने विवादित तरीके से ‘गनफायर सेलिब्रेशन’ किया था। इसके बाद हारिस रऊफ ने भी भारतीय प्रशंसकों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जो विराट कोहली के नारे लगा रहे थे। रऊफ ने ‘जेट सेलिब्रेशन’ किया था, जिसका अर्शदीप सिंह ने माकूल जवाब दिया। अब श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया है।
