• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Pakistan: 13 साल की Domestic help की पिटाई से मौत का शक़, पति-पत्नी Arrest, लोगों में ग़ुस्से की लहर

Byadmin

Feb 18, 2025


मौत की सांकेतिक फ़ोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक फ़ोटो

(इस कहानी के कुछ ब्यौरे आपको विचलित कर सकते हैं)

पाकिस्तान में एक दंपति को 13 साल की बच्ची की हत्या के शक़ में हिरासत में लिया गया है. आरोप के मुताबिक़ दोनों ने चॉकलेट चोरी के शक़ में अपने घर पर काम करने वाली इस बच्ची की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई.

इक़रा नाम की इस बच्ची ने पिछले बुधवार को कई चोटों के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट में पाया गया कि बच्ची को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था. रावलपिंडी में हुई इस घटना के कारण पूरे पाकिस्तान में ग़ुस्से की लहर फैल गई और सोशल मीडिया पर #JusticeforIqra ट्रेंड करने लगा.

लाल लाइन

By admin